मैनपुरी, अक्टूबर 24 -- निजी वाहनों के लिए वर्तमान में चल रही यूपी 84ए डब्ल्यू सीरीज शुक्रवार को समाप्त हो गई। आज 25 अक्तूबर से आरटीओ कार्यालय में यूपी 84ए एक्स की नई सीरीज शुरू हो जाएगी। नई सीरीज के वीआईपी नंबर के लिए 28 अक्तूबर तक ऑनलाइन पंजीकरण किए जाएंगे। इस संबंध में एआरटीओ शिवम यादव ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। एआरटीओ ने बताया कि मैनपुरी में अभी यूपी 84ए डब्ल्यू सीरीज चल रही थी। यह सीरीज शुक्रवार को पूरी हो गई। अब यूपी 84ए एक्स नई सीरीज शुरू होगी। इसी सीरीज के नंबरों के पंजीकरण मैनपुरी में किए जाएंगे। नई सीरीज के वीआईपी नंबरों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण एडब्ल्यू भी शुरू कराई जा रही है। यह प्रक्रिया आज 25 अक्तूबर से 28 अक्तूबर के बीच कराई जाएगी। इस प्रक्रिया के तहत जो लोग वीआईपी नंबर लेना चाहते हैं वह ऑनलाइन पंजीकरण करेंगे। ऑनलाइन पंजी...