मैनपुरी, अगस्त 7 -- खाद्य एवं औषधि प्रशासन रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर छापेमारी कर रहा है। पिछले चार दिनों से टीम दुकानों पर मिलावटी पदार्थों को चेक कर रही है। नमूने लिए जा रहे हैं। गुरुवार को करहल और मैनपुरी में छापेमारी कर नमूने लिए गए। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय डा. श्वेता सैनी ने बताया कि मिलावटी वस्तुओं के विरुद्ध अभियान लगातार चलेगा। दुकानदार सही खाद्य पदार्थ बिक्री करें। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारीर एके पाठक के नेतृत्व में गुरुवार को खाद्य टीम ने हाथरस रोड आगरा की एक फैक्ट्री से बिक्री के लिए लाए गए पैक्ड कुरकुरे का एक नमूना लिया। सुभाष गेट करहल स्थित दो मिठाई दुकानदारों से दो वर्करदार बर्फी के नमूने संग्रहित किए। यहां चार किलो फंगस लगी दूषित मिठाई नष्ट कराई गई। किशनी चौराहा करहल स्थित दो स्वीट भंडारों से एक लड्डू तथा एक खोया का न...