बागपत, जून 9 -- जिला प्रोबेशन विभाग में मैनपावर सप्लाई कर रही जालौन की फर्म शालिनी दीक्षित कांट्रेक्टर पर जीएसटी घपले और नियमों की अवहेलना का मामला सामने आया है। फर्म पर आरोप है कि वह पिछले आठ महीनों से 10 कर्मचारियों की करीब दो लाख रुपये की सैलरी पर 18 प्रतिशत की दर से जीएसटी यानी 36 हजार रुपये देने के बजाय मात्र 1,622 रुपये जमा कर रही है। इससे सरकार को लगातार राजस्व का नुकसान हो रहा है। शिकायत मिलने पर राज्य कर विभाग बागपत ने जालौन के उपायुक्त राज्य कर को पत्र भेजकर विस्तृत जांच और कड़ी कार्रवाई की संस्तुति की है। पत्र में फर्म द्वारा जारी किए गए बिलों की सत्यता की जांच कर आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है। इतना ही नहीं, फर्म द्वारा प्रोबेशन विभाग में कार्यरत किसी भी कर्मचारी का पीएफ या ईएसआईसी में कोई अंशदान नहीं किया गया है, जो श्रम कानून...