धनबाद, अगस्त 20 -- धनबाद झारखंड विद्युत मानव दिवस कर्मी संघ के धनबाद एरिया बोर्ड के प्रतिनिधिमंडल ने महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपा, जिसमें बताया गया कि एरिया बोर्ड के अंतर्गत कार्यरत सभी मानव दिवस कर्मी एवं मानव बलों के साथ अन्याय हो रहा है। मुख्य रूप से वेतन विसंगति, कार्य करवाकर वेतन नहीं देना, ईपीएफ, ईएसआई में घोटाला एवं दुर्घटना से मृत कर्मियों का मुआवजे को इंगित किया गया। संघ ने सभी मानव दिवस कर्मी की मांगों पर विचार कर उनकी समस्या के समाधान करने के लिए अगस्त तक का अल्टीमेटम दिया है। कहा कि अगर तय समय में कर्मियों की मांगों पर सुनवाई नहीं होती आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में एरिया बोर्ड अध्यक्ष तौफीक कुरैशी, अफरोज आलम, वीरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू सहित अन्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...