नई दिल्ली, जुलाई 18 -- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड 5 मैच की टेस्ट सीरीज का चौथा और बेहद महत्वपूर्ण मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाना है। लॉर्ड्स में जीत दर्ज कर मेजबान टीम सीरीज में 2-1 की बढ़त बना चुकी है। ऐसे में उनकी नजरें चौथे टेस्ट को भी अपने नाम कर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी। वहीं भारत चाहेगा कि वह मैनेजेस्टर में जीत दर्ज कर सीरीज में रोमांच का तड़का लगाए। हालांकि अगर भारत को यहां जीत दर्ज करनी है तो एजबेस्टन की तरह यहां भी इतिहास रचना होगा। यह भी पढ़ें- स्टोक्स का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना होगा पंत का सपना, इस मामले में बनेंगे नंबर-1 जी हां, मैनचेस्टर का यह मैदान भी इंग्लैंड के उन मैदानों में से एक है जहां भारत अभी तक जीत नहीं दर्ज कर पाया है। ओल्ड ट्रैफर्ड में टीम इंडिया ने अभी तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें 4 ...