लंदन, अक्टूबर 2 -- मैनचेस्टर के उत्तरी इलाके क्रम्पसल (Crumpsall) में हीटन पार्क सिनागॉग (Heaton Park Synagogue) के बाहर गुरुवार को योम किप्पुर (यहूदी कैलेंडर का सबसे पवित्र दिन) के दौरान एक हिंसक हमला हुआ। पुलिस के अनुसार, एक व्यक्ति ने पहले अपनी कार से पूजा स्थल के बाहर मौजूद लोगों पर टक्कर मारी, फिर गाड़ी से उतरकर एक व्यक्ति पर चाकू से वार किया। इस घटना में चार लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध को गोली मार दी। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्ध 30 वर्षीय पुरुष है और वह जीवित है। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इस घटना को 'बड़ा हादसा' घोषित कर दिया गया है, और जांच जारी है। स्थानीय यहूदी समुदाय ने हमले की कड़ी निंदा की है, जबकि ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने आपातका...