नई दिल्ली, जुलाई 18 -- भारतीय टीम से बाहर चल रहे सीनियर बैटर अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए अहम सलाह दी है। उन्होंने मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने की गुजारिश की है। उन्होंने मौजूदा सीरीज के बाकी दो मैचों के लिए टीम में एक अतिरिक्त गेंदबाज को शामिल करने की सलाह दी है। अजिंक्य रहाणे अभी इंग्लैंड में हैं और उन्होंने भारतीय टीम में वापसी की उम्मीदें नहीं छोडी हैं। 2020-21 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी कप्तानी में भारत को ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत दिलाई थी। तब विराट कोहली व्यक्तिगत वजहों से लौट आए थे और उनकी अनुपस्थिति में रहाणे ने कप्तानी की थी। लीड्स के हेडिंग्ले के हुए पहले टेस्ट में हार के बाद भारत ने प्लेइंग इलेवन में विशेषज्ञ गेंदबाजों की जगह ऑलराउंडरों...