नई दिल्ली, जुलाई 19 -- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में आयोजित होगा। मेजबान इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। इंग्लैंड ने पिछले मुकाबले में भारत को 22 रनों से करीबी हार थमाई थी। इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में पांच विकेट से मैच जीता जबकि भारत ने एजबेस्टन में 336 रनों से विजयी परचम फहराया। यह भारत की एजबेस्टन में 58 सालों में पहली टेस्ट जीत थी। शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम अब मैनचेस्टर में वापसी करने की फिराक में होगी। चलिए, आपको टीम इंडिया का मैनचेस्टर में टेस्ट रिकॉर्ड बताते हैं। भारत का मैनचेस्टर में रिकॉर्ड बेहद खराब है। भारत ने 89 सालों में अब तक यहां कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है। भारत ने मैनचेस्टर में पहला टेस्ट 1936 में खेला था। भारतीय टीम ने यहां कुल 9 टेस्ट खे...