नई दिल्ली, जुलाई 27 -- भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। मैच के नतीजे के लिहाज से चौथे टेस्ट का आखिरी दिन दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। शुभमन गिल और केएल राहुल के बीच हुई शतकीय साझेदारी की बदौलत भारतीय टीम ने तगड़ा फाइटबैक दिखाया है। मैच के पांचवें दिन भारत ड्रॉ कराने के लिए खेलने उतरेगा। वहीं इंग्लैंड की टीम जीत के लिए पूरा जोर लगाएगी। मैच के आखिरी दिन बारिश होने की संभावना है और इससे भारत को फायदा पहुंच सकता है। भारतीय टीम इस टेस्ट मैच को बचाने के लिए मैनचेस्टर में अनुकूल मौसम की उम्मीद करेगी। ऋषभ पंत के पैर की चोट के कारण पहले से ही कमजोर शुभमन गिल की टीम के लिए ओल्ड ट्रैफर्ड में खराब मौसम मददगार साबित हो सकती है। यह भी पढ़ें- स्टोक्स-जडेजा में कौन है बेहतर ऑलर...