मैनचेस्टर, जुलाई 22 -- भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू हो रहे चौथे टेस्ट में ऋषभ पंत के विकेटकीपर के तौर पर खेलने की मंगलवार को पुष्टि करते हुए कहा कि तेज गेंदबाज आकाशदीप इस अहम मुकाबले से बाहर रहेंगे। पंत से जुड़ी यह खबर भारत के लिए एक बड़ी राहत है क्योंकि आकाशदीप के अलावा हरफनमौला नीतीश रेड्डी और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के चोटिल होने से टीम पहले से ही परेशानी में है। रेड्डी अब सीरीज से बाहर हो गए हैं जबकि आकाशदीप और अर्शदीप ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में नहीं खेलेंगे।पंत को लॉर्ड्स में इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान चोट उंगली में चोट लग गई थी, जिससे वह मैच के ज्यादातर हिस्से में विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे।पंत ने 35 ओवर की थी विकेटकीपिंग पंत ने सोमवार को यहां भारतीय टीम के दो घंटे से अ...