नई दिल्ली, जुलाई 23 -- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच शुरू हो गया है। मेजबान इंग्लैंड ने बुधवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने लगातार चारों मैचों में टॉस जीता। वहीं, भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि टॉस हारना अच्छा रहा क्योंकि वह पहले बैटिंग या बॉलिंग करने को लेकर दुविधा में थे। इंग्लैंड टीम फिलहाल पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है। बता दें कि भारत के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में लगातार सबसे अधिक 14 टॉस हारने का रिकॉर्ड है। वेस्टइंडीज ने 1999 में लगातार 12 जबकि इंग्लैंड ने 2022/23 में 11 टॉस गंवाए थे। मैनचेस्टर टेस्ट में टॉस हारने के बाद कप्तान गिल ने कहा, ''मैं वास्तव में कंफ्यूज था। टॉस हारना अच्छा रहा। पिछले तीन टेस्ट मैचों में हमने जिस तरह का प्रदर्...