सासाराम, मई 17 -- संझौली, एक संवाददाता। प्रखंड के खैर भुतहा खेल मैदान पर आयोजित पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच शनिवार को खेला गया। जिसमें मैधरा की टीम ने बेनसागर को हराकर विजेता का ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में मैधरा क्रिकेट क्लब की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बेनसागर क्रिकेट क्लब को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। टूर्नामेंट का उद्घाटन समाजसेवी व डीपीएस के निदेशक अखिलेश सिंह, भोजपुरी फिल्म कलाकार रवि रंजन तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में हुआ। वहीं प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी समाजसेवी ईं. मिहिर कुमार उपाध्याय के द्वारा दिया गया। मैधरा की टीम ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेनसागर की टीम ज्यादा रन नहीं बना सकी और निर्धारित ओवरों में म...