शाहजहांपुर, फरवरी 23 -- रोजा। रोजा मंडी के सामने फौजी ढाबे के पीछे खाली पड़े मैदान में खड़ी एक डीसीएम के केबिन में रविवार दोपहर बाद अचानक आग लग गई। देखते देखते डीसीएम आग का गोला बन गई। वहां पर लोगों में अफरा तफरी मच गई। लोगों ने पानी आदि से आग बुझने की कोशिश की। इसी दौरान किसी ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। टीम ने पहुंच आग बुझाई। हरदोई के गांव कंकराली निवासी डीसीएम चालक अनिल कुमार ने बताया कि रविवार की दोपहर वह खाली गाड़ी लेकर माल की तलाश में रोजा आया था। गाड़ी को रोजा मंडी के सामने रेलवे मैदान में खड़ी करके ट्रांसपोर्ट पर चला गया। इसी बीच शार्ट सर्किट से डीसीएम के केबिन में आग लग गई। धीरे धीरे आग डीसीएम के पिछले हिस्से में पहुंच गई। आग लगते ही आसपास खड़े वाहन चालक अपने वाहनों को लेकर भाग खड़े हुए। लोगों ने मिट्टी व पानी डालना शुरू कर किया।...