कटिहार, नवम्बर 22 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि राजेन्द्र स्टेडियम में राज्य स्तरीय प्रमंडलीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है l शुक्रवार को उद्घाटन के बाद पहले दिन विभिन्न प्रमंडल से आए खिलाडियों ने बेहतर प्रदर्शन किया l लेकिन मैदान की हालत दुरुस्त नहीं रहने के कारण खिलाडियों को खेलने में परेशानी हुई l खो खो का कोर्ट बनाने के लिए मैदान की घास को छील उसपर बालू मिट्टी ड़ाला गया l लेकिन बालू मिट्टी पर पानी का छिड़काव तक नहीं किया गया l इस कारण धूल उड़ने से खिलाडियों को परेशानी हुई l नाम नहीं छापने की बात कहते हुए कुछ खिलाडियों ने कहा कि मैदान में विभागीय स्तर से खेल के अनुकूल व्यवस्था नहीं की गयी है l मैदान में पानी का छिड़काव तक नहीं किया गया है l वहीं खिलाडियों ने आवासन स्थल पर गंदगी और सोने के लिए समुचित प्रबन्ध नहीं होने की बात भी क...