नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- जगह कोई हो। मौका कोई हो। पाकिस्तान अपनी असलियत दिखा ही देता है। आतंकवाद को स्टेट पॉलिसी और औजार के तौर पर इस्तेमाल करने वाला पाकिस्तान खेल के मैदान में भी आतंकी सोच दिखा देता है। इतना ही नहीं, उसे पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की एकजुटता के इजहार तक से दिक्कत है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसके लिए सूर्या के खिलाफ आईसीसी में शिकायत की है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान तनाव के साए में हो रहे एशिया कप में भी उसका घिनौना चेहरा दिखा। पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए भारतीय टीम उसके साथ मैच में हाथ तक नहीं मिला रही। दूसरी ओर एक जोकर और लूजर पाकिस्तानी खिलाड़ी साहिबजादा फरहान फिफ्टी जड़ने के बाद बैट को एके-47 के अंदाज में तानकर जश्न मनाता है। बल्ले को ऐसे थामा जैसे प...