कानपुर, अक्टूबर 13 -- डॉ. गौरहरि सिंघानिया यूपी टी-20 लीग में मुरादाबाद में खेले गए मैच में एक बड़ा हादसा होने से खिलाड़ियों में शोक की लहर दौड़ गई। संभल और मुरादाबाद के बीच खेले गए मुकाबले में जब रोमांच अंतिम चरण में थी, तभी आखिरी ओवर में टीम को अपनी शानदार गेंदबाजी से जीत दिलाने वाले अमहर खान का मैदान में अटैक पड़ने के बाद निधन हो गया। 40 वर्षीय अमहर मुरादाबाद के तेज गेंदबाज थे जो चैलेंजर ट्रॉफी में यूपी नार्थ टीम के सदस्य थे। उनके आकस्मिक निधन पर सोमवार को आर्य नगर स्थित टीएसएच में यूपी वेटरेंस एसोसिएशन की ओर से एक श्रद्धाजंलि सभा आयोजित की गई। जिसमें उनके परिवार के प्रति सहानुभूति प्रकट की गई। इस मौके पर चेयरमैन पीयूष अग्रवाल, अध्यक्ष डॉ. आईएम रोहतगी, सचिव गिरीश कपूर, सीईओ संजीव पाठक, अमिताभ गुप्ता, अनुराग कपूर, विवेक जॉन, राजेश शर्मा...