नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- विदर्भ ने ईरानी कप फाइनल में शेष भारत को 93 रनों से शिकस्त दी। मौजूदा रणजी ट्रॉफी चैंपियन विदर्भ ने रविवार को नागपुर के वीसीए स्टेडियम में शेष भारत को हराकर ईरानी कप जीता। इस मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ी यश धुल और यश ठाकुर आपस में भिड़ गए, मैदान पर काफी तीखी नोकझोंक देखने को भी मिली। इस दौरान अंपायर ने दोनों खिलाड़ियों को शांत कराया। हालांकि दोनों दूर हटने को तैयार नहीं थे और बार-बार खिलाड़ियों की मुश्किलें बढ़ा रहे थे। ईरानी कप फाइनल में विदर्भ के गेंदबाज यश ठाकुर ने शेष भारत के बल्लेबाज यश धुल को पवेलियन का रास्ता दिखाया। 63वें ओवर में ये घटना हुई। ठाकुर ने थोड़ी छोटी गेंद डाली, जिस पर धुल ने अपर कट लगाया लेकिन गेंद बाउंड्री के पार नहीं जा सकी और थर्ड मैन पर अथर्व तायड़े ने एक आसान कैच लपका। धुल को आउट करने के बाद...