आगरा, अक्टूबर 29 -- गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सेंट जोंस कॉलेज के पूर्व छात्रों का टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट कॉलेज के मैदान पर 30 अक्तूबर से दो नवंबर तक खेला जाएगा। बुधवार को कॉलेज के बहुउद्देशीय हॉल में खिलाड़ियों द्वारा टूर्नामेंट के दौरान पहने जाने वाली टी-शर्टों का अनवारण कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एसपी सिंह ने किया। इस वर्ष का टूर्नामेंट कॉलेज की 175वीं वर्षगांठ को समर्पित है। आयोजन समिति से जुड़े डॉ. पराग गौतम ने बताया कि टूर्नामेंट में कॉलेज के 60 पूर्व छात्र हिस्सा ले रहे हैं। सभी छात्र वर्ष 2020 या उससे पहले कॉलेज से स्नातक की शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं। इन 60 छात्रों को चार टीम जोनियन पायनियर्स, जोनियन स्टैलियंस, जोनियन ग्लैडिएटर्स और जोनियन टाइटंस में बांटा गया है। पायनियर्स का कप्तान अजय कदम, स्टैलियंस का कप्तान प्रो. मनुकांत शा...