लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 19 -- स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर पालिका लखीमपुर व क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में चल रहे खेल महोत्सव के पांचवें दिन भी खेल गतिविधियां पूरे जोश के साथ जारी रहीं। शहर के विलोबी मैदान और पुलिस लाइन मैदान में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने अनुशासन, टीमवर्क और खेल भावना का परिचय दिया। विलोबी मैदान पर बालक वर्ग की वॉलीबॉल प्रतियोगिता के अगले चरण के मुकाबले हुए। इसमें टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। वहीं पुलिस लाइन मैदान में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में टीमों की भागीदारी रही। फुटबॉल मुकाबले की शुरुआत भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर की। क्रिकेट प्रतियोगिता में भी रोमांच बना रहा। खेले गए मुकाबलों में गेंदबाजों और बल्लेबाजों के बीच संतुलित संघर्ष देखने को...