समस्तीपुर, फरवरी 19 -- हर का एकलौता पटेल मैदान मॉर्निंग वॉक करनेवालों से भरे रहते हैं, पर सुविधाओं को लेकर उन्हें निराश होना पड़ता है। मॉर्निंग वॉकर्स को यहां पेयजल और शौचालय की समस्या का हर दिन सामना करना पड़ता है। यूरिनल की भी व्यवस्था न होने से सुबह घूमने आने वालों को बड़ी परेशानी होती है। मॉर्निंग वॉक के लिए आने वाले लोगों का कहना है कि स्थानीय निकाय को मूलभूत सुविधाओं की ओर ध्यान देना चाहिए। दुखद स्थिति यह है कि पार्क में ट्रैक भी दुरुस्त नहीं है। उस पर पैदल चलने में परेशानी होती है। साथ ही शौचालय न होने के कारण कई बार जल्दी घर लौटना पड़ता है। यहां पेयजल की भी व्यवस्था नहीं है। यह हमारी मूलभूत आवश्यकता है। यह सच है कि सर्दी में इसकी जरूरत कम पड़ती है, पर अब मौसम बदल रहा है। गर्मी में घर से ही पानी लाना होता है। स्ट्रीट लाइट दुरुस्त नहीं ह...