अमरोहा, सितम्बर 21 -- डिडौली क्षेत्र के गांव पतेई खालसा में रविवार से रामलीला मंचन का शुभारंभ होना है। इसी तैयारी के तहत शनिवार को निवर्तमान समिति अध्यक्ष ब्रिजेन्द्र सिंह चौहान समिति सदस्यों के साथ दशहरा मैदान की साफ-सफाई करा रहे थे। इसी दौरान मैदान के पास रहने वाला अरमान नामक युवक वहां पहुंचा और उसने ट्रैक्टर रुकवाने का प्रयास किया। आरोप है कि युवक ने समिति अध्यक्ष ब्रिजेन्द्र सिंह चौहान के साथ गाली-गलौज की, अभद्र व्यवहार करते हुए उन्हें अपमानित किया। नोकझोंक होते देख जैसे ही समिति के अन्य सदस्य वहां पहुंचे तो युवक धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। घटना के बाद समिति अध्यक्ष ब्रिजेन्द्र सिंह चौहान सदस्यों को साथ लेकर जिवाई चौकी पहुंचे और आरोपी अरमान के के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...