देहरादून, मार्च 10 -- Uttarakhand Weather News Hindi: उत्तराखंड में सोमवार से एक बार फिर मौसम बदलने का अनुमान है। इसके अलावा, मौसम विभाग की ओर से होली होली 2025 के दिन उत्तराखंड में बारिश का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है। जबकि, उत्तराखंड के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ.बिक्रम सिंह ने बताया, प्रदेश में 10 मार्च से मौसम बदलेगा। 12 मार्च तक पांच जिलों उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में बारिश की संभावना है। इसके बाद एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के आसार हैं, जिससे 13 और 14 मार्च को राज्य के 11 जिलों में बारिश की संभावना बनेगी। बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज होगी, जिससे ठंड में इजाफा होने की संभावना भी है। उत्तराखंड के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों म...