हल्द्वानी, सितम्बर 23 -- हल्द्वानी। मौसम विभाग ने पहाड़ों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। पहाड़ों में आज देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ व नैनीताल में बारिश की संभावनाएं है। वहीं 25 से 28 तक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में बारिश की संभावनाएं है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सीएस तोमर ने बताया कि 29 सितंबर से एक अक्टूबर तक प्रदेशभर में बारिश होने की संभावना है। हालांकि, अक्टूबर के पहले सप्ताह तक पूरे प्रदेश से मानसून की विदाई होने की भी उम्मीद है। मानसून की विदाई के बाद मौसम में और अधिक बदलाव आएगा और धीरे-धीरे ठंडक बढ़ने लगेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...