देहरादून, अप्रैल 23 -- Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के मैदानी शहरों में चिलचिलाती गर्मी से लोग बेहाल हो रहे हैं। प्रदेशभर के मैदानी शहरों में दिन और रात के तापमान में इजाफा हो रहा है। विकासनगर, हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश, रुद्रपुर, काशीपुर आदि शहरों में तापमान में उछाल दर्ज किया गया है। अप्रैल महीने के आखिरी हफ्ते में उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में दिन के साथ ही रात के तापमान में लगातार बढ़ोतरी होने लगी है। देहरादून में सोमवार के बाद लगातार दूसरे दिन मंगलवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया। यहां सोमवार के मुकाबले मंगलवार का तापमान .5 डिग्री सेल्सियस अधिक 37.5 डिग्री रहा। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बुधवार को पूरे राज्य में मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा। देहरादून में पारे में और उछाल आने का पूर्वानुमान है। यहां दिन का तापमान 38 डि...