भभुआ, जनवरी 14 -- चरखी, झूला, जंपिंग, स्लाइडर, मिक्की माउस का बच्चों ने लिया आनंद, किचेन, घरेलू, शृंगार, खेल, सजावट सामग्री खूब बिकी चाट-पकौड़ा, चाउमिन, जलेबी, गोलगप्पा, बादाम, मिठाई के लिए भींड़ वृद्धजनों की टोली कोलाहल से दूर बैठ बादाम फोड़ते व बात करते दिखे (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर की उत्तरी सीमा पर बस पड़ाव है। इस स्थल से लोग आ-जा रहे हैं। हालांकि इनकी संख्या कम है। चंद दूरी पर मेला स्थल है। काफी लोगों की भीड़ जुटी है। अखलासपुर बधार में बुधवार को मकर संक्रांति मेला लगा है। बच्चे, युवा, अधेड़, महिला-पुरुष सभी मेले में आए हैं। इस भीड़ में शहर व ग्रामीण क्षेत्र से लोग आए हैं। मेला परिसर में किचेन, घरेलू, खाद्य, शृंगार, खेल, सजावट सामग्री की दुकानें सजी हैं। मेला परिसर में प्रवेश करते ही चरखी, झूला, जंपिंग, स्लाइडर, मिक...