वाराणसी, जनवरी 7 -- ्रवाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देश पर माघ मेला के मद्देनजर मैदागिन से गोदौलिया चौराहे तक वीआई प्रोटोकॉल सहित सभी वाहनों के लिए नो-व्हीकल जोन किया घोषित किया गया। सीपी ने बताया कि इस क्षेत्र में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। स्थानीय व्यापारियों के दो पहिया वाहनों को इससे छूट रहेगी। दिव्यांगज, गर्भवती महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए गोल्फ कार्ट की सुविधा उपलब्ध रहेगी। सीपी ने बताया कि यह निर्णय विशेष रूप से माघ मेला के दौरान श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या एवं संभावित भीड़ दबाव को नियंत्रित करने के उद्देश्य से लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...