वाराणसी, जुलाई 1 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। वीडीए प्रशासन मैदागिन, कालभैरव मार्ग का सुंदरीकरण कराएगा। कालभैरव मंदिर के आसपास श्रद्धालुओं को 'ऊं की ध्वनि भी सुनाई देगी। सोमवार को सुंदरीकरण परियोजना का निरीक्षण वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने किया। उन्होंने अधिकारियों और अभियंताओं को निर्धारित समयसीमा में गुणवत्ता युक्त कार्य करने, सौंदर्यीकरण में काशी की सांस्कृतिक पहचान उभारने और पर्यटकों की सुविधा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। इस क्षेत्र में वीडीए प्रशासन पौधरोपण कराएगा। पाथ-वे बनाया जाएगा, जिससे पैदल चलने वाले लोगों को सुविधा होगी। पुलकित गर्ग ने कहा कि सुंदरीकरण में काशी की मूल पहचान को क्षति नहीं पहुंचाई जाएगी। सभी कार्य स्थानीय नागरिकों और दुकानदारों से संवाद करके पारदर्शिता से होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...