समस्तीपुर, मई 31 -- समस्तीपुर। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद से संचालित बीसीईसीईबी परीक्षा (डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रतियोगिता परीक्षा) शनिवार को कड़े प्रशासनिक बंदोबस्त के बीच हुई। सवा दो घन्टे की परीक्षा थी, जो जिलेभर में 19 चिंहित केन्द्रों पर ली गई। काशीपुर के आरएसबी इंटर स्कूल से परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थी शिवेंद्र चौधरी, प्रदीप कुमार भारद्वाज ने बताया कि आज की परीक्षा में फिजिक्स और मैथ से पूछे गए कई सवाल घुमा कर पूछे गए थे। इन्हें बार बार पढ़ना पड़ा। बाकी सब नॉर्मल ही थे। पूनम कुमारी, राजदेव सोनू ने कहा कि फिजिक्स के कुछ प्रश्न हार्ड थे। जिनको आसानी से हल करने में परेशानी हो रही थी। इन अभ्यर्थियों का कहना था कि कुल 90 मल्टीपल चॉयस टाइप के सवाल पूछे गए थे। ये तीन खंडों में बंटे थे। फिजिक्स, केमेस्ट्री व मैथ से 30-30 सवाल...