बिजनौर, मई 10 -- गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में कक्षा तीन से दस तक के पांचों हाउसेज के विद्यार्थियों के बीच मैथ्स क्विज का आयोजन किया गया। शुक्रवार को आयोजित मैथ्स क्विज में तेज हाउस से उदिशा, प्रियल,बसांची,कार्तिक, संस्कार, प्रियांशी, काव्य, अभिनव, हर्षिता व परिधि ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। टैगोर हाउस से दक्ष, अफशा, शाल्वी रुद्राक्ष, माधव, जसप्रीत, इशांक, ओम, मिशा, सत्यम जानवी, पार्थ व प्रज्ञा ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।सुभाष हाउस से आरव, रिया, प्रभसीमरन, आलिज़ा, पेरिस, कुंज, अग्रिमा, सिदरा, ध्रुवी, प्रीत, सक्षम, बतन्वी, दिया व पुलकित ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।भगत सिंह हाउस से आदित्य, शिवी, माधव, अनु, नैतिक, दीप्ति, प्रत्यक्ष, सुरभि, हंशु व अभिनव ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। गांधी हाउस से अब्दुल्ला, जितिन, सुरभि, हर्षवर्धन, कृति, ह...