गोरखपुर, सितम्बर 24 -- गगहा हिंदुस्तान संवाद ।खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय गगहा पर मंगलवार को मैथ्स ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक व कम्पोजिट विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में कम्पोजिट विद्यालय सहुआकोल के कक्षा 8 के छात्र मोहम्मद नाजिम ने 42 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं कम्पोजिट विद्यालय एकौना बुजुर्ग की कक्षा 8 की छात्रा श्रेया यादव ने 32 अंक पाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। पीएम श्री स्कूल सेमरी के कक्षा 8 की छात्रा अंशु ने 31 अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रदीप शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. सुमंत सिंह, शिक्षक राम सेवक, अमिताभ मिश्र, उमाचरण पाण्डेय, सत्यप्रकाश मिश्र, कृपाशंकर, राम सनेही समेत समस्त

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...