बरेली, दिसम्बर 27 -- मैथोडिस्ट चर्च की जमीन को बेचकर 20 अरब रुपये के घोटाले के आरोपों की जांच तेजी से चल रही है। तहसीलदार सदर के नोटिस के बाद एग्जीक्यूटिव सचिव पादरी परविंदर मैसी ने अपना जवाब भेजा है। उन्होंने आरोपों को निराधार बताया है। तहसीलदार सदर को भेजे उत्तर में एक्जीक्यूटिव सचिव पादरी परमंदिर मैसी ने बताया कि शिकायतकर्ता के सभी आरोप पूरी तरह से झूठे और मनगढ़ंत हैं। नोटिस में बताई गई कथित संपत्ति का कोई विवरण नहीं है और न ही कथित बिक्री अभिलेखों का कोई विवरण है जिससे 20 अरब रुपये प्राप्त हुए हैं। रेव्ह अल्बर्ट बेंजामिन के वेतन के संबंध में कहा कि उनको नौकरी से निकाल दिया गया है। चर्च के नियमों के अनुसार रेव्ह पद के लिए वेतन का कोई प्रावधान ही नहीं है। वह आम जनता से दिए गए दान को प्राप्त करने का हकदार है। शिकायतकर्ता इस तरीके की शिका...