जमशेदपुर, फरवरी 2 -- जमशेदपुर। मैथिल उत्कर्ष संस्थान जमशेदपुर का सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार सोमवार से शुरू होने जा रहा है। कल बांसकट्टी और मंडपाच्छादन होगा। मंगलवार को सभी बरुआ का मटकोर होगा जबकि बुधवार को उबटन एवं गीत-नाद, छह फरवरी को कुमारम व मड़वा सजावट जबकि सात को यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन होगा। आठ की रात में एकादशी यज्ञ आयोजन के साथ कार्यक्रम संपन्न हो जाएगा। पूरा कार्यक्रम सिदगोड़ा गणेश पूजा मैदान जिसे फूड प्लाजा के नाम से भी जाना जाता है, में होगा। इस मसले पर संस्थान के अध्यक्ष उमानाथ झा की अध्यक्षता में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...