दरभंगा, अक्टूबर 12 -- दरभंगा। महारानी अधिरानी रमेश्वरलता संस्कृत कॉलेज के सभागार में रविवार को द्वादश व्याख्यानमाला के अंतर्गत मैथिली सिनेमा : कला व्यवसाय आ भविष्य विषयक बारहवां व्याख्यान आयोजित किया गया। यह व्याख्यान सीएम साइंस कॉलेज के मैथिली के सहायक प्राध्यापक डॉ. सत्येंद्र कुमार झा ने दिया। डॉ. झा ने कहा कि अब मैथिली सिनेमा कथानक में सक्षम है, लेकिन इसके व्यावसायिक पक्ष पर चिंतन करने की जरूरत है। इसकी व्यावसायिक संभावाना तलाशनी होगी। बिना आर्टिस्ट फ्लेवर के दर्शक को सिनेमा देखने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता। अब वो समय नहीं रहा जब फिल्मों में एक नायक, एक नायिका और एक विलेन रहता था। अब वास्तविक जीवन में प्रत्येक आदमी में नायक, नायिका और विलेन है। उन्होंने अचल मिश्रा, अभिषेक झा, प्रशांत नागेंद्र जैसे कई युवाओं को मैथिली फिल्म के लिए ब...