कटिहार, अप्रैल 9 -- कटिहार, एक संवाददाता 13 अप्रैल मैथिली सिनेमा के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। बॉलीवुड गायिका और निर्माता प्रिया मल्लिक अपनी पहली मैथिली फीचर फिल्म शुभे हो शुभे के निर्माण से पूर्व 13 अप्रैल से कटिहार से एक विशेष शुभाशीष यात्रा का शुभारंभ कर रही हैं। यह यात्रा धार्मिक आस्था, संस्कृति और मिथिला की परंपराओं से प्रेरित एक आध्यात्मिक यात्रा होगी, जो 19 अप्रैल को दरभंगा में सम्पन्न होगी। कटिहार के काली मंदिर से शुरू होगी इस ऐतिहासिक यात्रा यात्रा की शुरुआत कटिहार के ऐतिहासिक कालीबाड़ी मंदिर से होगी । जहां गायिका प्रिया मल्लिक विशेष पूजा-अर्चना कर फिल्म निर्माण के लिए आशीर्वाद प्राप्त करेंगी। यात्रा के दौरान मधुबनी, झंझारपुर, जनकपुर, सीतामढ़ी (पुनौराधाम) सहित मिथिला के प्रमुख धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया जाएगा। 1...