मधुबनी, मई 7 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। अकादमी मधुबनी के तत्वावधान में डॉ. नरेंद्र नारायण सिंह लिखित मैथिली पुस्तक इन्द्रधनुष का लोकार्पण उनके आवासीय परिसर में किया गया। इस पुस्तक को डॉ. प्रतिमा कुमारी संपादित और स्नेहलता कुमारी ने प्रबंधकीय संपादित किया है। नवारंभ प्रकाशन ने प्रकाशित किया है। पद्मश्री दुलारी देवी ने कहा कि यह पुस्तक समकालीन व्यक्तियों, ऐतिहासिक घटनाओं और मिथिला चित्रकला पर चित्रित है। स्वागत संबोधन करते हुए आर के कालेज के मैथिली विभाग के प्रो. डॉ अरविंद कुमार सिंह झा ने कहा कि यह पुस्तक संग्रहणीय है एवं इन्द्रधनुष नाम को चरितार्थ करता है। साहित्यकार आनंद मोहन झा ने पुस्तकीय चर्चा में कहा कि इस पुस्तक में अनेकों मंदिर, दलित श्रद्धास्पद व्यक्तित्व सलहेस, कर्णाट वंश पर प्रकाशित पुस्तक की समीक्षा की गई है। डॉ एस बालक ने कहा क...