नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर का नाम शामिल नहीं किया गया है। बेनीपट्टी सीट से पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेता और मौजूदा विधायक विनोद नारायण झा पर दोबारा भरोसा जताया है। हाल के दिनों में मैथिली ठाकुर के बीजेपी टिकट पर चुनाव लड़ने की चर्चा काफी तेज थी। पार्टी के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय से उनकी मुलाकात और तावड़े के ट्वीट ने इन अटकलों को और हवा दी थी। लेकिन मंगलवार को जारी उम्मीदवार सूची ने यह साफ कर दिया कि फिलहाल बीजेपी ने उन्हें चुनावी मैदान में उतारने का फैसला नहीं किया है।चर्चाओं के बीच तावड़े का ट्वीट बना सुर्खी दरअसल, कुछ दिनों पहले विनोद तावड़े ने मैथिली ठाकुर से म...