संवाद सूत्र, अक्टूबर 23 -- बिहार के दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रत्याशी मैथिली ठाकुर के कार्यक्रम में मिथिला पाग का कथित अपमान होने पर सियासत गर्मा गई है। एनडीए की ओर से बुधवार को अलीनगर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के बांसडीह की भाजपा विधायक केतकी सिंह ने मिथिला पाग को फेंक दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अब बीजेपी की महिला विधायक का दरभंगा जिले में विरोध तेज हो गया है। छात्र संगठन एमएसयू (मिथिला स्टूडेंट यूनियन) ने भी इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। हालांकि, केतकी सिंह ने इस पर माफी मांग ली है। बता दें कि एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान भाजपा विधायक केतकी सिंह को मिथिला पाग पहनाकर सम्मानित किया गया था। इस दौरान वहां अलीनगर की भाजपा प्रत्याशी एवं मशहूर लोक गायिका...