एक संवाददाता, नवम्बर 15 -- बिहार के अररिया जिले के भरगामा में लोक गायिका मैथिली ठाकुर की चुनाव में जीत पर जश्न मनाने को लेकर बवाल हो गया। महथावा वार्ड संख्या सात में शुक्रवार की देर शाम पटाखा छोड़कर मैथिली की जीत का जश्न मना रहे युवकों की पड़ोसियों ने पिटाई कर दी। इससे दो युवक घायल हो गए। शनिवार को पीड़ितों के साथ अन्य लोग मथहावा बाजार को बंद करा दिया और हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने 40 से 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पिटाई में घायल घायलों का भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज कराया गया। घायल युवक प्रेम कुमार एवं सदानंद कुमार देव दरभंगा जिले के अलीनगर विधानसभा क्षेत्र स्थित नरमा के श्यामपुर गांव के रहने वाले हैं। ये दोनों युवक अपने अन्य छह साथियों के साथ सिरसिया हनुमानगंज पंचायत के महथावा में अजय साह के मकान में किराये पर...