धनबाद, जुलाई 31 -- धनबाद। सखी बहिनपा मैथिलानी समूह धनबाद इकाई ने बुधवार को सरहद पर तैनात सैनिकों को राखी भेजी। धनबाद स्टेशन स्थित आरएमएस से राखियां पोस्ट की गईं। महिलाओं ने बताया कि बहनों ने देश की सुरक्षा में तैनात अपने सैनिक भाइयों के लिए राखी के रूप में मंगलकामनाएं भेजी हैं। सैनिक भाइयों की वजह से ही हम चैन की नींद सोते हैं और सुरक्षित महसूस करते हैं। हम प्रार्थना करते हैं कि सैनिक भाई हमेशा स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें और अपने लक्ष्य में सफल हों। मौके पर बेला झा, रूबी खां, स्वाति झा, रंजू झा, निशु झा, रीता मिश्रा, विनीता चौधरी, किरण और कंचन झा मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...