जामताड़ा, जुलाई 31 -- मैथन से जामताड़ा ग्रिड को जाने वाली हाई-टेंशन लाइन टूटी, बिजली आपूर्ति ठप मिहिजाम, प्रतिनिधि। जामताड़ा जिले में बुधवार सुबह 10 बजे से ब्लैक आउट की स्थिति बनी हुई है। जानकारी के अनुसार मैथन डिवीसी से जामताड़ा ग्रिड को जाने वाली1 लाख 32 हजार वोल्ट की हाई-टेंशन लाइन का तार शहरडाल के पास खेत में टूटकर गिर जाने से जिले में ब्लैक आउट है। इस घटना के बाद पूरे जिले में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।सहायक विद्युत अभियंता संतोष मंडल ने बताया कि तार टूटने की सूचना मिलने के तुरंत बाद मरम्मत के लिए मैथन डिवीसी को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मरम्मत का काम जल्द से जल्द शुरू करने की कोशिश की जा रही है ताकि बिजली आपूर्ति को बहाल किया जा सके। इस बीच, जामताड़ा में बिजली की वैकल्पिक व्...