धनबाद, नवम्बर 8 -- धनबाद, गंगेश गुंजन राज्य सरकार के मैथन स्थित कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई) अस्पताल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बदलने के लिए जिला प्रशासन ने श्रम विभाग को 23 एकड़ जमीन उपलब्ध करा दी है। डीसी आदित्य रंजन ने कॉलेज के लिए जमीन चिह्नित करने का निर्देश एग्यारकुंड के सीओ को दिया था। सीओ ने अपनी रिपोर्ट सौंपते हुए 23 एकड़ सरकारी जमीन कॉलेज के लिए उपलब्ध करा दी है। यहां पर 100 सीट का मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रस्ताव है। धनबाद के सिविल सर्जन ने मैथन के ईएसआई अस्पताल के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखकर जमीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था। सिविल सर्जन ने अपने पत्र में लिखा था कि नेशनल हाईवे के किनारे स्थित रहने की वजह से मैथन में मेडिकल कॉलेज खोलना बहुत उपयोगी होगा। बगल में ही दुर्गापुर में एयरपोर्ट की सुविधा है। यह कॉलेज नेशनल हाइवे के ...