धनबाद, जून 23 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके रखने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त कदम उठाने की तैयारी कर रहा है। डीसी आदित्य रंजन के निर्देश पर मैथन में आईआईटी धनबाद को सेकंड कैंपस निर्माण के लिए मिली 226 एकड़ गैराबाद खास जमीन से अतिक्रमण हटाने की तैयारी की जा रही है। एग्यारकुंड के सीओ ने 27 लोगों को नोटिस जारी करते हुए अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है। अतिक्रमण नहीं हटाने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। आईआईटी धनबाद का नया सेकंड कैंपस मैथन में बनने वाला है। इसे लेकर सरकार ने आईआईटी प्रबंधन को 226 एकड़ जमीन सौंपी है। यह जमनी एग्यारकुंड प्रखंड के मेढ़ा मौजा में पड़ती है। यहां अवैध रूप से जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से फॉर्म वन और फॉर्म टू के तहत पहले ही नोटिस दिया जा चुका है।...