धनबाद, जून 1 -- मैथन। मैथन पुलिस ने शुक्रवार देर रात मैथन टोल प्लाजा के समीप अवैध कोयला लदा ट्रक (डब्लूबी 37सी 9822) पकड़ा। जांच की गई तो चालक के पास कोयले का कोई भी वैद्य पेपर नहीं मिला। ट्रक चालक विनोद यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जबकि ट्रक मालिक गणेश मुखर्जी पर भी केस दर्ज किया गया है। ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन ने बताया कि सूचना मिली थी कि कोयला लदे ट्रक झारखंड से पश्चिम बंगाल जा रहा है। ट्रक के पास कोई वैध पेपर नहीं होने के कारण जब्त किया गया। ट्रक चालक व मलिक पर केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...