घाटशिला, नवम्बर 18 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में असाधारण सेवा और उत्कृष्ट कार्यक्षमता प्रदान करने के लिए मंगलवार को मैत्री संगठन ने स्थानीय पुलिस बल का सम्मान किया। इस विशेष आयोजन में मैत्री संगठन की ओर से संदीप कुमार साऊ व उनकी टीम ने बहरागोड़ा थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा को गुलदस्ता और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। थाना प्रभारी के साथ-साथ थाना में कार्यरत सभी अधिकारियों को भी उनके सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मैत्री संगठन के सदस्य संदीप कुमार साऊ ने सम्मान के पीछे के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि पुलिस अधिकारी और जवान अपनी जान जोखिम में डालकर क्षेत्र में शांति सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखते हैं। उनका यह असाधारण समर्पण समाज के लिए एक प्रेरणा है। यह सम्मान पुलिस और जनता के बीच बेहतर त...