घाटशिला, दिसम्बर 15 -- बहरागोड़ा। मैत्री संगठन के तत्वावधान में बहरागोड़ा से बारीपदा तक आयोजित ओडिशा रक्तदान रैली का सफलतापूर्वक रविवार को समापन हुआ। इस रैली का मुख्य उद्देश्य रक्तदान महादान के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना और रक्तदान के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना था। इस जनहितकारी पहल के दौरान कुल 15 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। जिसे बारीपदा रेडक्रॉस ब्लड बैंक में सुरक्षित रूप से जमा कराया गया। वहीं रैली का नेतृत्व मैत्री संगठन के संस्थापक एवं सचिव संदीप कुमार साऊ ने किया। साथ ही कार्यक्रम के सफल आयोजन में पार्वती शंकर बाटाब्याल, रंजन शिट, देवाशीष नायक, डॉ. सुमन घोष और अन्य समाजसेवियों तथा रक्तदाताओं ने सक्रिय योगदान दिया। यह रैली झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के सीमावर्ती क्षेत्रों में रक्तदान को बढ़ावा देने और नए रक्तदाताओं को जोड़ने की दि...