अमरोहा, मई 12 -- बुद्ध पूर्णिमा पर डा. भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव समिति एवं भगवान गौतम बुद्ध जन्मोत्सव एवं स्मारक समिति, बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव समिति के संयोजन में मैत्री शांति मार्च निकाला गया। वक्ताओं ने महात्मा बुद्ध के जीवन वृतांत को लेकर अपने विचार रखे। शहर के गांधी मूर्ति चौराहे से आंबेडकर पार्क तक मैत्री शांति मार्च निकालते हुए तथागत भगवान बुद्ध की जयंती धूमधाम संग मनाई गई। डा.केएस सैनी व राजकुमार अरुण ने पंचशील झंडा दिखाकर मार्च को रवाना किया। पदयात्रा में लोग तथागत बुद्ध के उपदेशों का संगायन करते हुए चल रहे थे। इसके बाद आंबेडकर पार्क में आयोजित विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि चेयरपर्सन शशि जैन ने कहा की महात्मा बुद्ध के बताए मध्यम मार्ग पर चलकर दुनिया का हर व्यक्ति मुक्ति प्राप्त कर सकता है। मुख्य वक्ता डीवी दोहरे ने ...