अलीगढ़, जून 1 -- फोटो 0 अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के क्रिकेट पवेलियन में शनिवार को आयोजित मैत्री क्रिकेट मैच में एएमयू इलेवन ने जिला प्रशासन इलेवन को तीन विकेट से हराकर जीत दर्ज की। मैच की शुरुआत में जिला प्रशासन इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। टीम की ओर से कप्तान व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने आक्रामक अंदाज़ में खेलते हुए मात्र 41 गेंदों में 72 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं फराज ने 10 गेंदों पर 22 रन जोड़े। एएमयू की ओर से डॉ. अरशद बारी ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। निर्धारित 20 ओवर में जिला प्रशासन की टीम ने कुल 169 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एएमयू इलेवन की टीम की ओर से तहमीद अहमद ने जिम्मेदार बल्लेबाज़ी का परिचय देते हुए 40 गेंदों में 68...