मुरादाबाद, जनवरी 3 -- तहसील इलेवन और बार इलेवन के बीच खेले गए मैत्री क्रिकेट मैच में बार इलेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया। मैच का आयोजन खेल भावना और आपसी सौहार्द को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया। टॉस जीतकर तहसील इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 98 रन बनाए। तहसील इलेवन की ओर से एसडीएम विनय कुमार सिंह ने 20 रनों की पारी खेली, हालांकि वह तेज गेंदबाज फैजान की गेंद पर कैच आउट हो गए। 99 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बार इलेवन की टीम ने बढ़िया खेल का प्रदर्शन करते हुए लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। टीम के कप्तान जुनैद ने नाबाद 55 रनों की शानदार पारी खेली, जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। बार इलेवन की विजेता टीम में कप्तान जुनैद के...