नई दिल्ली, जून 8 -- मणिपुर सरकार ने शनिवार रात 11:45 बजे से पांच घाटी जिलों में इंटरनेट और मोबाइल डेटा सेवाओं को पांच दिनों के लिए निलंबित कर दिया है। यह कदम अरामबाई तेंगगोल समूह के एक मैतेई नेता की गिरफ्तारी के बाद भड़के आंदोलन को देखते हुए उठाया गया है। यह निलंबन इंफाल वेस्ट, इंफाल ईस्ट, थौबल, बिष्णुपुर और काकचिंग जिलों में प्रभावी रहेगा। गृह विभाग के आयुक्त-सह-सचिव एन. अशोक कुमार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर सकते हैं, जिससे घृणा फैलाने वाले संदेश, भड़काऊ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो सकते हैं। इससे कानून व्यवस्था की स्थिति और अधिक बिगड़ सकती है। इन्हीं बातों के ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया, "वर्तमान कानून व्यवस्था की स्थिति विशेषकर इंफाल ईस्ट, इंफाल वेस्ट...