दिल्ली, सितम्बर 12 -- क्या जातीय हिंसा शुरू होने के करीब 28 महीने बाद शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी का दौरा राज्य के मैतेई और कुकी समुदायों के बीच की खाई को पाटने में कामयाब होगा? राज्य में फिलहाल यही सवाल सबसे ज्यादा पूछा जा रहा है.मणिपुर में मई, 2023 में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच जातीय हिंसा शुरू हुई थी.अब तक जारी इस हिंसा में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 260 लोगों की मौत हो चुकी है और 50 हजार से ज्यादा लोग बेघर हो चुके हैं.दो साल के बाद अब शनिवार को पहली बार करीब साढ़े आठ हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर का संक्षिप्त दौरा करेंगे.इस दौरान वो चूड़ाचांदपुर इलाके के अलावा राजधानी इंफाल के कांग्ला फोर्ट में दो अलग-अलग रैलियों को संबोधित करेंगे.यह दोनों इलाके क्रमशः कुकी और मैतेई बहुल हैं....